IND vs SA : भारत से हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का दर्द आया बाहर, कहा - संजू सैमसन ने...

IND vs SA : भारत से हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का दर्द आया बाहर, कहा - संजू सैमसन ने...
साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम

Highlights:

IND vs SA : भारत ने जीता पहला टी20 मैच

IND vs SA : संजू सैमसन ने ठोका था शतक

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 61 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने ओपनिंग में 107 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 141 रन ही बना सकी और 61 रन से पीछे रह गई. इस तरह हार के बाद एडन मार्करम का दर्द बाहर आया और उन्होंने संजू सैमसन का नाम लेकर बड़ा बयान दिया. 

एडन मार्करम ने क्या कहा ?


संजू सैमसन के शतक और हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने कहा, 

दोनों पारी में नई गेंद ने कुछ हरकत जरूर की. लेकिन एक बार जब नई गेंद का समय निकल गया तो काफी शानदार विकेट नजर आया. हम बढ़िया शुरुआत चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वहीं से मैच हार गए. 


मार्करम ने आगे कहा, 

संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया. जब कोई खिलाड़ी इस तरह से स्ट्राइक कर रहा हो, तो उसे रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है और आपको उसका सम्मान भी करना पड़ता है. हमारे गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी से बढ़िया वापसी की और इसी एक चीज को लेकर हम अगले मैच में जाना चाहेंगे. मेरी टीम के हर एक खिलाड़ी को समझ आएगा कि आगे कैसे बढ़िया करना है. 


भारत ने कैसे जीती बाजी 


वहीं मैच की बात करें तो डरबन के मैदान में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले संजू सैमसन ने 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के से 107 रन बनाए. जबकि उनके अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 33 रन ठोके. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 141 पर सिमट गई और भारत के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट रवि बिश्नोई व वरुण चक्रवर्ती ने झटके. अब टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें