Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...
Sanju Samson

Highlights:

Sanju Samson : संजू सैमसन ने ठोका शतक

Sanju Samson : लगातार दो मैचों में जड़े दो शतक

Sanju Samson : साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा. संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका जाते ही 50 गेंदों में 107 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में 61 रन से हराया. इस तरह जीत के बाद संजू सैमसन का दर्द बाहर आया और वह काफी इमोशनल हो गए. 

संजू सैमसन ने क्या कहा ?


12 अक्टूबर को बांग्लादेश के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने फिर से साउथ अफ्रीका में शतक जमाया. पिछली दो टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में लगातार दूसरा शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन ने कहा, 

अगर मैं ज्यादा सोचूंगा तो काफी इमोशनल हो जाउंगा. ये चीज मेरे लिए आसानी से नहीं हुई है. इसके लिए मैंने 10 साल तक का इंतजार किया है. हालांकि मैं अपने पैर जमीं पर रखना चाहूंगा. इसी पल में रहकर मैं एंजॉय करना चाहता हूं. 


संजू सैमसन ने आगे अपनी बैटिंग को लेकर कहा, 

मैदान पर अपना समय बिताने का भरपूर आनंद ले रहा हूं. मैं बस अपनी फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता था. हम हमेशा इंटेंट की बात करते हैं और सोचते हैं कि कैसे टीम को खुद से आगे रखना है .

संजू सैमसन ने शतक से भारत को दिलाई जीत 


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए डरबन के मैदान में संजू ने बल्ले से धमाका कर दिया. संजू ने 50 गेंदों में सात चौके जड़े तो 10 छक्के भी उड़ाए. जिससे उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जमाया. संजू के अलावा 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 33 रन तिलक वर्मा ने भी बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 202 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 17.5 ओवर में 141 पर सिमट गई. भारत के लिए तीन-तीन विकेट रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.

ये भी पढ़ें