बड़ी खबर : टीम इंडिया के दिग्गज का वनडे करियर भी खत्म? श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने दिया जोर का झटका

बड़ी खबर : टीम इंडिया के दिग्गज का वनडे करियर भी खत्म? श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने दिया जोर का झटका
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग रवींद्र जडेजा

Highlights:

IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs SL : टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रवींद्र जडेजा को नहीं मिली जगह

Team India Squad : गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत के पहले श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. वनडे टीम इंडिया में जहां रियान पराग और हर्षित राणा को पहली बार मौका दिया गया. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर चैंपियन बनने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रवींद्र जडेजा की वनडे टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. जिससे इस खिलाड़ी के वनडे करियर पर अब तलवार लटकती नजर आ रही है.


टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही जडेजा ने लिया संन्यास 


भारत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी से पिछले कई सालों से धमाल मचाने वाले रवींद्र जडेजा हमेशा से स्पिन ऑलराउंडर के तौरपर पहली पसंद रहे हैं. जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही टी20 फॉर्मेट से रोहित और विराट के साथ संन्यास ले लिया था. जिससे अब वह सिर्फ वनडे और टेस्ट ही खेल सकते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद जब पहली बार टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो जडेजा का नाम गायब रहा.


जडेजा की जगह किसे मिला मौका 


रवींद्र जडेजा की जगह वनडे टीम इंडिया में अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया गया है. ये दोनों स्पिनर बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं. जबकि रिस्ट स्पिनर के तौरपर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. अब जडेजा को बाहर करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. अगर उन्हें रेस्ट दिया गया है तो इसकी भी जानकारी नहीं है. हालांकि जडेजा अभी टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं.

रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन 


35 साल के हो चुके रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 515 रन बनाने के साथ 54 विकेट ले चुके हैं. वनडे क्रिकेट में जडेजा के नाम 197 मैचों में 2756 रन और 220 विकेट शामिल हैं. टेस्ट में जडेजा अभी तक 72 मैचों में 3036 रन और 294 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...’