Team India Squad : गौतम गंभीर के साथ मिशन श्रीलंका पर जाने वाली वनडे और टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इसमें तमाम उथल-पुथल देखने को मिली और हार्दिक पंड्या को अब भारत की लीडरशिप से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक को टी20 टीम इंडिया का कप्तान नहीं चुना और उन्हें उपकप्तानी की लिस्ट में भी नहीं रखा गया. हार्दिक की जगह शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान चुना गया है. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ की निगरानी में जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पिछली वनडे टीम इंडिया को चुना गया था तो उस टीम इंडिया से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. जिसमें 10 खिलाड़ी बाहर हैं और द्रविड़ के अंडर खेलने वाले अब सिर्फ पांच ही खिलाड़ी बचे हुए हैं.
पिछली वनडे टीम इंडिया में कौन-कौन था शामिल ?
दरअसल, पिछली बार वनडे टीम इंडिया का ऐलान साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए किया गया था. इस सीरीज से शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट देकर सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर फोकस करने के लिए कहा गया था. जिसमें से अब 10 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया - ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
टीम इंडिया के ये 10 खिलाड़ी अब हुए बाहर - ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, दीपक चाहर.
श्रीलंका दौरे में सिर्फ 5 को मिली जगह
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जहां वापसी हुई है. वहीं हर्षित राणा और रियान पराग जैसे युवाओं को पहली बार शामिल किया गया है. जबकि पिछली साउथ अफ्रीका वाली वनडे टीम से सिर्फ पांच खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ही जगह बना सके हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!