IND vs SL : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही उनके चैंपियन कप्तान की चांदी, अब मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या है मामला ?

IND vs SL : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही उनके चैंपियन कप्तान की चांदी, अब मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या है मामला ?
एक मैच में बल्लेबाजी के स्दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल

Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से होगा सीरीज का आगाजIND vs SL : टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर की होगी चांदी

IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होना है. टी20 टीम इंडिया की कमान जहां सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है. वहीं श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर की चांदी हो सकती है. अय्यर को जहां वनडे टीम इंडिया में मौका मिलेगा. वहीं इसके अलावा उन्हें फिर से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है.


अय्यर हुए थे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर 


दरअसल, टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की मंशा के चलते बीसीसीआई ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. इसके बाद अय्यर ने सफाई देते हुए बताया भी था कि वह उस समय क्रिकेट खेलने के हालत में नहीं थे और उन्हें बैक की समस्या थी. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में वापसी करते हुए अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया. जबकि उनके साथ दो महीने तक गौतम गंभीर ने भी काम किया. अय्यर की कप्तानी और गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.

अय्यर को मिला कॉन्ट्रैक्ट

 
अब गंभीर के साथ करीबी रिश्ते के चलते इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार माना जा रहा है कि अय्यर जहां श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. जबकि वह तीनो फॉर्मेट में भी जगह बना सकते हैं. इसके अलावा उन्हें फिर से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल कर सकती है.


फरवरी में अय्यर ने खेला था पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद टीम इंडिया के लिए अय्यर ने दो फरवरी को इसी साल पिछला टेस्ट मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौरपर खेला था. जिसके बाद वह आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया से वह बाहर थे. यही कारण है कि अब गंभीर के हेड कोच बनने के बाद श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए अय्यर की फिर से वापसी हो सकती है. 

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने 16 साल की उम्र में जड़ा धमाकेदार शतक, श्रीलंका पर मंडराया हार का संकट

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया का होंगे हिस्सा? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्‍टाफ का स्‍टार मेंबर बनेगा एनसीए का अगला हेड, वर्ल्‍ड चैंपियन कोच लेगा वीवीएस लक्ष्‍मण की जगह