IND vs SL: रियाग पराग का डेब्‍यू, केएल राहुल-अर्शदीप सिंह बाहर, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs SL: रियाग पराग का डेब्‍यू, केएल राहुल-अर्शदीप सिंह बाहर, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे

भारत ने प्‍लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारतीय टीम ने पिछला मैच गंवा दिया था और सीरीज में हार टालने के लिए भारत को हर हाल में तीसरा वनडे जीतना होगा. इस अहम मैच में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं. रियान पराग ने वनडे डेब्‍यू किया. वहीं ऋषभ पंत की वापसी हो गई है. केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. श्रीलंका ने एक बड़ा बदलाव किया है. अकीला धनंजय की जगह तीक्षाणा को शामिल किया गया. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाणा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो

 

पिछले दो मैचों में हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.  ये क्‍लीयर है कि हमें बल्ले और गेंद से क्या करना है. हमने इस पर ध्यान दिया है कि एक टीम के रूप में हमें क्या करना है. आपको विपक्षी टीम को क्रेडिट देना होगा. वो बहुत अच्छा खेले और स्थिति को अच्छी तरह से समझे. ये हमारे लिए सुधार करने का एक और मौका है. 

 

भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत  को 32 रन से हरा दिया था. भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत  को 32 रन से हरा दिया था. 

 

पिछले दो मैचों में केएल राहुल नहीं चल पाए थे. पिछले मैच में तो वो खाता तक नहीं खोल पाए थे. जबकि पहले मैच में उन्‍होंने 31 रन बनाए थे. अर्शदीप के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले मैच में उन्‍होंने 9 ओवर में 58 रन दे दिए थे. वो खाली हाथ रहे थे. वहीं पहले वनडे में उन्‍होंने 47 रन पर दो विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें- 

विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान