भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है, जो 2 से 7 अगस्त के बीच कोलंबो में खेला जाएगी. इस सीरीज से ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित की अगुआई में टीम मैदान पर उतरेगी और इसी के साथ टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भी शुरू हो जाएगी, जो अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है.
तारीख | मैच | जगह |
2 अगस्त | पहला वनडे | कोलंबो |
4 अगस्त | दूसरा वनडे | कोलंबो |
7 अगस्त | तीसरा वनडे | कोलंबो |
भारत vs श्रीलंका वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कब से खेली जाएगी ?
भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच वनडे सीरीज 2 से 7 अगस्त के बीच खेली जाएगी.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv app एप पर होगी.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें :-