श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज का आगाज मनमुताबिक नहीं रहा. पहला मैच टाई पर खत्म हुआ. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन ठोके थे. दूसरी पारी में टीम इंडिया भी 230 रन ही बना सकी. इस मैच में अंतिम 14 गेंद पर भारतीय टीम को 1 रन की दरकार थी. लेकिन टीम इंडिया की पारी भी 230 रन पर ही सिमट गई. पहले वनडे में कुलदीप यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह साल 2023 से अबतक वनडे क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा.
कुलदीप का खास अर्धशतक
श्रीलंका दौरे पर पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. जिसके साथ वह साल 2023 से अबतक वनडे क्रिकेट में 50 रन लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. वह साल 2023 से अबतक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 48 और मोहम्मद सिराज ने 45 विकेट निकाले हैं. सिराज ने पहले वनडे में 8 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं हसरंगा 10 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट निकालने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें :-