IND vs SL: रोहित शर्मा बने वनडे के सबसे ताबड़तोड़ ओपनर, धुआंधार बल्लेबाजी से बनाया छक्कों का नया रिकॉर्ड, खतरे में क्रिस गेल के आंकड़े

IND vs SL: रोहित शर्मा बने वनडे के सबसे ताबड़तोड़ ओपनर, धुआंधार बल्लेबाजी से बनाया छक्कों का नया रिकॉर्ड, खतरे में क्रिस गेल के आंकड़े
रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे कप्तान

Story Highlights:

IND vs SL: रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 4 छक्के लगाए थे

IND vs SL: रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में 302 छक्के लगा चुके हैं

वे वनडे मैचों में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने यह कीर्तिमान रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में मेन इन ब्लू के लिए सबसे ज़्यादा रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने कुल 44 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए.

रोहित ने जड़े 300 प्लस छक्के

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 64 रन की पारी में चार छक्के लगाए थे. इस पारी की बदौलत रोहित बतौर अपने करियर के 177 मैचों में 302 छक्के लगा चुके हैं. वह वनडे में 300 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले भारत के पहले और क्रिकेट इतिहास के दूसरे ओपनर बन गए हैं. अब इस मामले में रोहित केवल दिग्गज क्रिस गेल से पीछे हैं, जिन्होंने 280 मैचों में 328 छक्के लगाए हैं. श्रीलंका के मौजूदा कोच और पूर्व विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या 388 वनडे में 263 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन ने फिफ्टी की हैट्रिक लगा डिंडीगुल ड्रैगंस को पहली बार बनाया TNPLचैंपियन, फाइनल में शाहरुख खान की टीम को पीटा

Paris Olympics: अमेरिका के नोआह लाइल्स ने 100 मीटर में जीता गोल्ड, बने दुनिया के सबसे तेज धावक, दूसरे पायदान पर रहे किशेन थॉम्पसन

Paris Olympics 2024 Round-Up: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार जीत तो लक्ष्‍य सेन ऐतिहासिक मेडल की रेस में बरकरार, जानें 9वें दिन ओलिंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन