IND vs SL: कप्तानी से पहले सूर्यकुमार यादव को BCCI से मिली चेतावनी, जानें प्रदर्शन में गिरावट आने पर बोर्ड क्या लेगा एक्शन

IND vs SL: कप्तानी से पहले सूर्यकुमार यादव को BCCI से मिली चेतावनी, जानें प्रदर्शन में गिरावट आने पर बोर्ड क्या लेगा एक्शन
हाथ में आईसीसी अवॉर्ड के साथ सूर्यकुमार यादव

Highlights:

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी मिलना तय हैIND vs SL: बीसीसीआई ने हालांकि उन्हें चेतावनी भी दे दी है

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए जल्द ही सेलेक्टर्स टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने जैसे ही पद संभाला उन्होंने साफ कर दिया कि वो सूर्यकुमार यादव को साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से हटने के बाद कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान बनेंगे लेकिन अब सूर्य का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से भी ये गुहार लगाई है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना चाहिए.

हार्दिक पंड्या को इसलिए भी टी20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं दी जा रही है जिससे उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. क्योंकि इससे पहले देखा गया है कि हार्दिक पंड्या लगातार चोटिल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड उनके साथ और रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसके अलावा गौतम गंभीर ये चाहते हैं कि टी20 फॉर्मेट का कप्तान वो खिलाड़ी बने जो तीनों ही फॉर्मेट खेल पाए. ऐसे में पंड्या के करियर से टेस्ट क्रिकेट फिलहाल दूर है.

सूर्यकुमार यादव को मिली चेतावनी


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्शन कमिटी ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि अगर सूर्यकुमार यादव का आगे चलकर बैटिंग में प्रदर्शन कमजोर पड़ता है तो भविष्य में उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है.  अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी ने बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वो टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. जबकि गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से वनडे सीरीज में हिस्सा लेने की गुहार लगाई है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं.

कैसा है सूर्य की कप्तानी का रिकॉर्ड?


सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की और 2 गंवाए. सूर्या ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तानी की. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि आईपीएल में उन्हें ज़्यादा कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. सूर्या ने आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.  

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम