इशान किशन के साथ फिर हुई नाइंसाफी? साथी खिलाड़ी निकल गए आगे, जानें कैसे इस बार भी टूटा सपना

इशान किशन के साथ फिर हुई नाइंसाफी? साथी खिलाड़ी निकल गए आगे, जानें कैसे इस बार भी टूटा सपना
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते इशान किशन

Highlights:

इशान किशन श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैंकेएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है

अजीत अगरकर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर मिलकर जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे तब ज्यादा सरप्राइज मिलने के आसार नहीं हैं. टी20 टीम तकरीबन फाइनल हो चुकी है. ऐसे में सेलेक्टर्स और बोर्ड ऑफिशियल्स को बस इसका ऐलान करना है. इस बीच ये भी तकरीबन साफ हो चुका है कि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव में से टीम इंडिया का कप्तान कौन बनेगा. पंड्या के मुकाबले सूर्य का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं और तीनों ने ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में रोहित वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. रोहित ने टीम को चैंपियन बनाने के लिए ब्रेक ली है. लेकिन गंभीर खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं लेना देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने रोहित से वनडे सीरीज में वापसी की गुहार लगाई है.

भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है. गंभीर और सेलेक्टर्स चाहते हैं कि रोहित वनडे टीम की कमान संभाले और नई मैनेजमेंट में रोडमैप तैयार करें.

 

ऐसे में इशान के साथी खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हो चुका है. लेकिन उनका नहीं हुआ. इसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम शामिल है. अय्यर की वापसी हो चुकी है जबकि इशान किशन को फिर से ड्रॉप करने को लेकर प्लान किया जा रहा है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम