टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी के 14वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख और सुनकर भारतीय कप्तान से लेकर कॉमेंटेटर और फैंस भी हंसने लगे. विकेट-कीपर केएल राहुल वाइड गेंद को लेकर आईपीएल और इंटरनेशनल नियमों में कन्फ्यूज हो गए. वह अंपायर के एक फैसले के बाद रोहित से पूछने लगे कि क्या आईपीएल वाला रिव्यू नियम यहां पर भी लागू होगा या नहीं.
केएल राहुल की बात सुन रोहित हैरान
पहले वनडे मैच में श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर भारतीय कप्तान से लेकर कॉमेंटेटर और फैंस की हंसी छूट गई. इस दौरान शिवम दुबे गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट निकालने के बाद चौथी गेंद उन्होंने लेग साइड की ओर फेंकी. केएल राहुल को लगा यह गेंद बल्लेबाज के थाई पैड पर लगकर उनके पास पहुंची. अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया. केएल राहुल को भरोसा था कि बल्ले और गेंद का संपर्क तो नहीं हुआ है लेकिन उनके शरीर का संपर्क जरूर हुआ है. इस पर केएल ने रोहित ने पूछा कि आईपीएल वाला रूल है क्या? केएल राहुल की बात सुनकर कप्तान रोहित शर्मा भी उनके पास में आ गए. इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान से भी पूछा कि आईपीएल वाला नियम है क्या?
दरअसल आईपीएल में अंपायर के वाइड बॉल देने पर गेंदबाजी टीम इस फैसले पर रिव्यू ले सकती है. केएल राहुल जानते थे कि गेंद का कहीं न कहीं संपर्क हुआ इसलिए वह रिव्यू वाले नियम के बारे में पूछ रहे थे. हालांकि, वाइड को रिव्यू करने का नियम सिर्फ आईपीएल में ही है, फिलहाल यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू नहीं होता. हालांकि यह गेंद वैसे भी वाइड बॉल ही थी.
ये भी पढ़ें