टीम इंडिया के लिए श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज का आगाज कुछ खास अच्छा नहीं रहा. पहले वनडे में एक वक्त पर मैच टीम इंडिया की मुठ्ठी में था. लेकिन अंत में यह टाई के साथ खत्म हुआ. पहले वनडे में ऐसा नतीजा देख फैंस भी थोड़े निराश हो गए. लेकिन ऋषभ पंत की वायरल वीडियो ने इस बीच फैंस के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान वापस ला दी है. पंत वनडे सीरीज के आगाज से पहले नेट्स पर पसीना बहाकर पवेलियन वापस लौट रहे थे. लेकिन इस बीच एक युवा फैन ने उनसे फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की. पंत ट्रेनिंग के कारण काफी ज्यादा थक गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने फैन को मना नहीं किया.
पंत ने जीता दिल
टीम इंडिया के विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो में पंत अपनी ट्रेनिंग खत्म करके थके-हारे पवेलियन लौट रहे हैं. लेकिन तभी उन्हें एक युवा फैन फोटो खिंचावाने की रिक्वेस्ट करता है. पंत थकान के बावजूद अपने फैन को मना नहीं कर पाते हैं. फैन के साथ फोटो सेशन पूरा होने के बाद वह फिर से अपना सामान लेकर पवेलियन की ओर चल पड़ते हैं. जिसने भी पंत के इस वायरल वीडियो को देखा उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई.
ये भी पढ़ें :-