टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरे एक महीने के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. इस 3 मैचों की सीरीज में रोहित के पास एक या दो नहीं बल्कि पूरे 3 रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. साथ ही वह शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे नामों से भी छक्के जड़ने के मामले में आगे निकल सकते हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि 3 बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने के लिए रोहित को कितने छक्के लगाने होंगे.
खतरे में अफरीदी का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. लेकिन हिटमैन के बल्ले से टी20 वाली बैटिंग वनडे में भी देखने को मिलती है. यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ सकते हैं. वनडे इंटरनेशनल मैचों में शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाए हैं. 331 छक्कों के साथ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर आते हैं. वहीं रोहित शर्मा 323 छक्के जड़कर तीसरे स्थान पर हैं. 29 छक्के और लगाते ही वह इस लिस्ट में टॉप होंगे. श्रीलंका के खिलाफ रोहित अपने वनडे करियर में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. ऐसे में उनके लिए 3 मैचों में 29 छक्के लगाना मुश्किल नहीं.
इसके साथ-साथ वह श्रीलंका में वनडे और सभी फॉर्मेट को मिलाकर भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा 78 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टॉप पर 86 छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी हैं. इस लिस्ट में टॉप पर आने के लिए हिटमैन को 9 छक्कों की दरकार है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी वह सिक्सर किंग बन सकते हैं. उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 50 छक्के लगाए हैं. 14 छक्कों के साथ वह 63 छक्के लगाने वाले अफरीदी से आगे निकल जाएंगे.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है. रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 612 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं. 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल दूसरे और 476 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें