रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम शुक्रवार 2 अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद यह रोहित का पहला वनडे होगा. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. अब वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान ने इसके बारे में बताया. इस चर्चा में दोनों के बीच कुछ अहम मुद्दे उठाए गए.
कोच-कप्तान में क्या चर्चा हुई?
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने नए कोच के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि गंभीर का दिमाग बहुत साफ है और उन्हें पता है कि उन्हें टीम से क्या चाहिए. साथ ही कप्तान ने उन 4 अहम मुद्दों के बारे में भी बताया जिसपर दोनों के बीच बातचीत हुई. इनमें टीम को चलाने से लेकर उसकी जरुरत, कमियां और अच्छाइयों के बारे में बात हुई. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें