IND vs SL: रोहित शर्मा के सामने नहीं टिक सका राहुल द्रविड़ का आंकड़ा, सचिन-विराट की लिस्ट में शामिल हिटमैन का नाम

IND vs SL: रोहित शर्मा के सामने नहीं टिक सका राहुल द्रविड़ का आंकड़ा, सचिन-विराट की लिस्ट में शामिल हिटमैन का नाम
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

IND vs SL: रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 64 रन बनाए थे.

IND vs SL: रोहित वनडे में चौथे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन गए

रोहित शर्मा ने रविवार, 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के लिए धमाकेदार पारी खेली. भारतीय कप्तान ने कुल 44 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में मेन इन ब्लू के लिए सबसे ज़्यादा रनों की पारी खेली. अब इस पारी के दमपर वह टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं उनका नाम अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में शामिल हो गया है.

 

रोहित ने रचा कीर्तिमान

 

दूसरे मैच में 64 रन की पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा अब पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के 10,768 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित के नाम अब 264 मैचों में 10,831 रन हैं. भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए थे. उनके बाद विराट कोहली हैं, जिनके नाम 294 वनडे मैचों में 13,886 रन दर्ज हैं. नंबर तीम पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 308 वनडे मैचों में कुल 11,221 रन बनाए थे.

 

बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को गोल्डन डक पर आउट करके दिन का पहला विकेट लिया था. लेकिन इसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 240 रन बनाए थे.


बात अगर मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को गोल्डन डक पर आउट करके दिन का पहला विकेट लिया था. लेकिन इसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 240 रन बनाए थे.

 

रनचेज के दौरान भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा के 64 रन और अक्षर पटेल के 44 रनों के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सका. इसका नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के गेंदबाज जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट निकाले. पहला मैच टाई और दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है. अब तीसरे मैच में 7 अगस्त को सीरीज बचाने की जंग होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन ने फिफ्टी की हैट्रिक लगा डिंडीगुल ड्रैगंस को पहली बार बनाया TNPLचैंपियन, फाइनल में शाहरुख खान की टीम को पीटा

Paris Olympics: अमेरिका के नोआह लाइल्स ने 100 मीटर में जीता गोल्ड, बने दुनिया के सबसे तेज धावक, दूसरे पायदान पर रहे किशेन थॉम्पसन

Paris Olympics 2024 Round-Up: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार जीत तो लक्ष्‍य सेन ऐतिहासिक मेडल की रेस में बरकरार, जानें 9वें दिन ओलिंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन