रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया था. उनसे पहले साल 2013 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बताया. रवि शास्त्री ने रोहित को बतौर कप्तान एमएस धोनी के बराबर बताया है. शास्त्री ने यह बात आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड के दौरान कही. इस एपिसोड में उन्होंने रोहित की शानदार लीडरशिप क्षमता और सफेद गेंद के क्रिकेट में उनकी सूझबूझ पर भी अपनी बात रखी.
धोनी के बराबर हैं रोहित
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन इस जीत ने उन्हें सबसे सफल भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. रवि शास्त्री ने तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में एमएस धोनी के बराबर बताया है. उन्होंने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड के दौरान कहा,
ये भी पढ़ें