टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह इस दौरे से वापसी कर रहे हैं. अब विराट मैदान पर हों और फैंस का एंटरटेनमेंट ना हो ऐसा भला कहां हो सकता है. दूसरे वनडे मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. फैंस को मैदान पर एक बार फिर से कोहली का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. श्रीलंका की पारी के दौरान एक कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली असम का बिहू डांस करने लगे. अब सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो काफी वायरल हो रही है.
विराट को बिहू डांस
कोलंबो में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में सदीरा समरविक्रमा का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने बिहू डांस किया. अक्षर पटेल की गेंद पर समरविक्रमा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर पाए. जिसके बाद मैदान पर कोहली ने आसान कैच लपका. कैच पकड़ने के बाद विराट ने डगआउट में रियान पराग की तरफ देखा और असम का लोक नृत्य बिहू करने लगे. आप भी देखें विराट का वायरल डांस.
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को गोल्डन डक पर आउट करके दिन का पहला विकेट लिया था. लेकिन इसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 240 रन बनाए थे.
रनचेज के दौरान भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा के 64 रन और अक्षर पटेल के 44 रनों के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सका. इसका नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के गेंदबाज जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट निकाले.
ये भी पढ़ें :-