IND vs SL : श्रीलंका के सामने करो या मरो के मैच से पहले वाशिंग्टन सुंदर ने भारत की फ्लॉप बैटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा - हमारे बल्लेबाज...

IND vs SL : श्रीलंका के सामने करो या मरो के मैच से पहले वाशिंग्टन सुंदर ने भारत की फ्लॉप बैटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा - हमारे बल्लेबाज...
IND vs SL मैच के दौरान विराट कोहली और वाशिंग्टन सुंदर

Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 7 अगस्त को होगा तीसरा वनडे

IND vs SL : सुंदर ने टीम इंडिया की बैटिंग पर बताई अंदर की बात

IND vs SL : श्रीलंका के सामने टीम इंडिया अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. श्रीलंका के सामने पहले और दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सके और टीम इंडिया को पहले मैच में जहां टाई से संतोष करना पड़ा. वहीं दूसरे वनडे मैच में 32 रन से हार मिली. अब भारत के स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुंदर ने श्रीलंका में भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया.


वाशिंग्टन सुंदर ने क्या कहा ?

 

श्रीलंका के खिलाफ सात अगस्त को होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले सुंदर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

ये हमारे लिए एक बड़ा मौका है कि हम मैदान में जाकर जिम्मेदारी ले और मुश्किल परिस्थितियों में जीत हासिल करके सामने आए. आने वाले बड़े टूर्नामेंट में हमें इसी तरह की परिस्थितियों का सामना करना होगा और उसमें जीत के लिए क्या कर सकते हैं. ये देखना होगा. जिसमें सबसे ख़ास बात स्पिन आक्रामण के खिलाफ खेलने की तैयारी करनी होगी.

 


सुंदर ने आगे कहा,


स्पिन गेंदबाजी के सामने हमारे पास उस लेवल के बल्लेबाज मौजूद हैं और बस रास्ता तलाशने की जरूरत है.हमने हमेशा इस तरह के विकेटों पर घरेलू क्रिकेट में खेला है. इसलिए हमारे बल्लेबाजों के पास इसका अनुभव है.


27 साल बाद श्रीलंका के पास बड़ा मौका 


वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अगर तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करती है तो वह भारत के खिलाफ 27 साल बाद किसी वनडे सीरीज में जीत हासिल करेगी. जबकि भारत अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगा. टीम इंडिया अगर आखिरी मैच में जीत दर्ज करती है तो वह 1-1 से बराबरी पर सीरीज और श्रीलंका दौरे की समाप्ति करेगी. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'
Paris Olympic: तीरंदाजी में भारत की नाकामी पर सनसनीखेज़ खुलासे, सीनियर खिलाड़ी करते हैं दादागिरी, पानी पिलाने वालों को बना लेते हैं कोच!

Neeraj Chopra Final: 4 सालों में नीरज चोपड़ा ने खाने में किए ये बदलाव, तेज थ्रो के लिए बॉडी फैट प्रतिशत को लाए 10 के नीचे, नहीं छोड़ पाए गोलगप्पे