Cheteshwar Pujara : 'भाई तू जी क्यों रहा है...', चेतेश्वर पुजारा को लेकर इशांत शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

Cheteshwar Pujara : 'भाई तू जी क्यों रहा है...', चेतेश्वर पुजारा को लेकर इशांत शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Puajara) ने जहां वापसी करने के लिए प्रैक्टिस जारी कर दी है. वहीं इन दिनों वह चर्चा का मुद्दा भी बने हुए हैं. भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिर्फ पुजारा को बाहर किए जाने पर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को भी घेरा था. इसी बीच कभी टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले इशांत शर्मा ने भी पुजारा को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. इशांत ने कहा कि पुजारा भाई तू जी क्यों रहा है.

इशांत ने क्यों कहा ऐसा?


दरअसल इशांत शर्मा ने टेस्ट टीम इंडिया से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के मामले पर ऐसा बयान नहीं दिया है बल्कि उन्होंने पुजारा की जीवनशैली को लेकर ये बात कही है. इशांत ने रनवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पुजारा शुरू से ही काफी धार्मिक इंसान रहा है. वह अंडर-19 के दिनों से ही जल्दी सो जाते थे और सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करते हैं. वह जनेऊ भी पहनते हैं. अगर आप पुजारा से कभी कुछ शरारती बाते करते हैं तो वह कहते हैं कि ये सब गलत बात हैं. पुजारा की इन्हीं सब चीजों को लेकर हम सब सोचते थे कि भाई तू जी क्यों रहा है.

पुजारा की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह 


वहीं पुजारा की बात करें तो उन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. तब पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल 2022 जुलाई माह में वापसी करते हुए पुजारा तबसे लेकर अभी तक टीम इंडिया के सदस्य रहे. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में कुछ ख़ास नहीं कर पाने के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पुजारा की जगह टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे के लिए शामिल किया गया है. 

Dimuth Karunaratne : आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर करुणारत्ने ने रचा इतिहास, गावस्कर के बाद कोई बैटर इस कारनामे को दे सका अंजाम

इशांत शर्मा ने बताए वे 3 तेज गेंदबाज जो बनेंगे टीम इंडिया का फ्यूचर, इस पेसर को सबसे ज्यादा सराहा, कहा- मैंने उससे सिंपल आदमी नहीं देखा