Hardik Pandya Complain to West Indies: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वेस्ट इंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वहां की व्यवस्था को लेकर शिकायत जताई है. उन्होंने तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जीत के बाद कहा कि यहां की व्यवस्थाओं में सुधार जरूरी है. वे लग्जरी नहीं मांग रहे बस बेसिक चीजों में सुधार चाहते हैं. हार्दिक पंड्या ने खुलकर नहीं बताया कि उन्हें किन बातों ने परेशान किया लेकिन उन्होंने सफर के दौरान होने वाली दिक्कतों की तरफ इशारा किया. हार्दिक ने तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली. रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले को 200 रन से जीतने के बाद हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मैं जहां भी खेला हूं उनमें से यह मैदान सबसे बढ़िया में से एक हैं. बहुत सारी चीजें बेहतर हो सकती हैं. अगली बार जब हम वेस्ट इंडीज आए तब चीजें बेहतर हो सकती हैं. ट्रेवलिंग से लेकर बहुत सारी बातों को देखना होगा. पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं. इसलिए वेस्ट इंडीज बोर्ड (क्रिकेट वेस्ट इंडीज) को ध्यान देना चाहिए और तय करना चाहिए कि जब कोई टीम सफर करती है तब... हमें लग्जरी नहीं चाहिए लेकिन कुछ बेसिक चीजों की जरूरत है. इसके अलावा यहां आकर और अच्छा क्रिकेट खेलकर मजा आया.'
बताया जाता है कि भारतीय क्रिकेटर्स ने इस बात को लेकर बीसीसीआई के सामने नाराजगी जाहिर की थी कि उनकी ट्रिनिडाड से बारबडोस जाने वाली देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे लेट हो गई थी. इसके चलते पहले वनडे से ठीक पहले खिलाड़ियों की नींद भी पूरी नहीं हो पाई.
आखिरी वनडे जीतने पर क्या बोले हार्दिक पंड्या
हार्दिक ने आखिरी वनडे के निर्णायक होने को लेकर कहा, 'अगर ईमानदारी से कहूं तो कप्तान के तौर पर मुझे इस तरह के मैच चाहिए जहां पर कुछ न कुछ दांव पर हो. वह सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच नहीं होना चाहिए. हम जानते थे कि अगर हम नाकाम हुए तो निराशा होगी. जिस तरह से लड़कों ने आकर कैरेक्टर दिखाया और खेल का आनंद लिया, मैं टीम में यही चाहता हूं. दबाव को उन्हें सोखना आना चाहिए, सथ ही उसका मजा लेना भी. दबाव झेले बिना आप हीरो नहीं बन सकते.'
भारत ने तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को कैसे हराया
भारत दूसरे वनडे में वेस्ट इंडीज से बुरी तरह हार गया था. यह दिसंबर 2019 के बाद वनडे में भारत की विंडीज टीम के हाथों पहली हार थी. जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई थी. आखिरी वनडे में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के अर्धशतकों से 351 का स्कोर खड़ा किया. फिर शार्दुल ठाकुर व मुकेश कुमार की बॉलिंग से मेजबान को 151 रन पर समेट दिया.
ये भी पढ़ें