IND vs WI, 1st T20I : भारत की पहले गेंदबाजी, टीम इंडिया में आए दो नए धुरंधर, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

IND vs WI, 1st T20I : भारत की पहले गेंदबाजी, टीम इंडिया में आए दो नए धुरंधर, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैच और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में भी जीत हासिल करना चाहेगी. टेस्ट सीरीज को जहां भारत ने 1-0 से, उसके बाद वनडे सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल कर डाली. जिसके बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. भारत की तरफ से तिलक वर्मा (Tilak Verma Debut) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) डेब्यू मैच खेलेंगे. 

 

भारत ने इस दौरे पर अभी तक टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज को अपने नाम कर डाला है. जिसके बाद वेस्टइंडीज अब 5 मैचों की टी20 सीरीज को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 17 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है तो वेस्टइंडीज के नाम 7 जीत दर्ज हैं. इस तरह टी20 में भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आजम हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज', पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

Moeen Ali England: मोईन अली ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए आने से किया मना, बोले- काश समय को पलट पाता