IND vs WI: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट, रोहित एंड कंपनी ने 1-0 से जीती सीरीज, दोनों टीमों को मिले इतने पॉइंट्स

IND vs WI: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट, रोहित एंड कंपनी ने 1-0 से जीती सीरीज, दोनों टीमों को मिले इतने पॉइंट्स

बारिश और क्रिकेट में आंख मिचौली के खेल के बीच बारिश ने बाजी मार ली और भारत- वेस्टइंडीज के बीच पांचवां दिन बिना कोई बॉल फेंके खत्म कर दिया गया. इस तरह दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. पांचवे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही लगातार बारिश हो रही थी. ऐसे में भारत जहां बारिश रुकने के आसार लगाए बैठा था जबकि विंडीज की टीम इस मौसम से खुश थी. भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए थे जबकि वेस्टइंडीज को आखिरी दिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 289 रन बनाने थे. अंत में बारिश रुकी भी लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने जैसे ही कवर्स हटाए मैच पर फिर मौसम की मार पड़ी. ऐसे में अंपायरों के बीच लंबी बातचीत और दोनों टीमों के कप्तानों से राय करने के बाद इस टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. हालांकि इस ड्रॉ के बावजूद भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है.

 

दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल का हिस्सा था. भारत ने पहला मैच जीता था और पॉइंट्स हासिल किए थे. लेकिन दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया. ऐसे में इस ड्रॉ के चलते दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिले हैं. यानी की भारत के अब कुल पॉइंट्स 16 जबकि वेस्टइंडीज के 4 पॉइंट्स हो चुके हैं.

 

बता दें कि 60 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (52) के तूफानी अर्धशतकों के बूते दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. रोहित और इशान ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक पूरे किए. रोहित ने टेस्ट करियर का सबसे तेज पचासा लगाया तो किशन ने अपने करियर की पहली टेस्ट फिफ्टी बनाई थी. 

 

रोहित और जायसवाल के चलते भारत ने 13वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके जरिए भारत टेस्ट में सबसे तेजी से 100 रन जोड़ने वाली टीम बनी. जायसवाल दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

 

भारत के लिए पहली पारी में कमाल करने वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन रहे. जायसवाल ने 57 तो रोहित ने 80 रन ठोके. जबकि 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विराट ने शतक जड़ा. विराट ने 121 रन की पारी खेली. इसके अलावा जडेजा ने 61 और अश्विन ने 56 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया.

 

ये भी पढ़ें:

हरमनप्रीत कौर पर ICC लगा सकता है 2 मैचों का बैन, एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच से कट सकता है पत्ता: रिपोर्ट

एशियन गेम्स में आया नाम, अब 22 साल के विकेटकीपर ने चीते की तरह हवा में लपका कैच, VIDEO