IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया के रनों के पहाड़ तले दबा वेस्ट इंडीज, 200 रन से मिली करारी शिकस्त, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब मौज उड़ाई

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया के रनों के पहाड़ तले दबा वेस्ट इंडीज, 200 रन से मिली करारी शिकस्त, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब मौज उड़ाई

IND vs WI, 3rd ODI Result: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बल्लेबाजों के तूफानी खेल के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Wickets) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar Wickets) की कमाल की गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज (West Indies Cricket Team) को तीसरे और आखिरी वनडे में 200 रन से रौंद दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम लिख ली. यह उसकी वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने शुभमन गिल (85), कप्तान हार्दिक पंड्या (70), इशान किशन (77) और संजू सैमसन (51) के अर्धशतकों के जरिए पांच विकेट पर 351 रन का विशाल स्कोर बनाया. फिर शार्दुल ठाकुर के चार और मुकेश कुमार के तीन विकेटों के दम पर मेजबान टीम को 151 रन पर समेट दिया. विंडीज टीम ने एक समय आठ विकेट पर 88 रन पर गंवा दिए थे. गुडाकेश मोती (39) व अल्जारी जोसफ (26) के दम पर टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार किया.

 

भारत ने बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बनाए और विंडीज गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. गिल (Shubman Gill) ने दौरे का पहला अर्धशतक लगाया और 92 गेंद में 11 चौकों से 85 रन बनाए. किशन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया और 64 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. संजू ने चौथे नंबर पर उतरकर आतिशी खेल दिखाया और 41 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 51 रन बनाए. फिर इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई और 52 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों से नाबाद 70 रन कूट दिए. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से आराम दिया गया. अक्षर पटेल व उमरान मलिक को बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ व जयदेव उनादकट को शामिल किया गया. गायकवाड़ नंबर तीन पर उतरे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और महज आठ रन बना सके.

 

 

वेस्ट इंडीज की बैटिंग पहले ओवर से ही घुटनों पर आई


रनों का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की शुरुआत भयानक रही. मुकेश कुमार ने अपने पहले ओवर में ही ब्रेंडन किंग को खाता खोले बिना चलता किया. इसके बाद काइल मेयर्स (चार) और कप्तान शे होप (पांच) को चलता किया. इससे विंडीज टीम का सकोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया. जयदेव उनादकट ने केसी कार्टी (छह) तो वहीं शारदुल ठाकुर ने शिमरोन हेटमायर (चार) और रोमारियो शेफर्ड (आठ) को पवेलियन की राह दिखाई जिससे 50 रन पर टीम के छह विकेट गिर गए.

जून 2023 में वनडे क्रिकेट में कदम रखने वाले एलिक एथेनाज ने लड़ने का जज्बा दिखाया और 32 रन बनाए लेकिन वे कुलदीप यादव का शिकार हुए. जोसफ और मोती ने नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े और टीम को 143 रन तक ले गए. मगर शार्दुल ठाकुर ने पहले जोसफ और फिर जायडन सील्स (1) को आउट कर भारत को 36वें ओवर में जीत दिला दी. ठाकुर ने 37 रन देकर चार और मुकेश ने 30 पर तीन शिकार किए.

 

भारतीय बैटिंग में कैसे बने रन


टॉस हारकर बैटिंग का न्योता मिलने के बाद गिल और किशन ने पहले विकेट के लिए 118 गेंद में 143 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. गिल ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए. आखिरी ओवर्स में पंड्या ने तेजी से रन बनाने का मोर्चा संभाला और 52 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 गेंद में 65 रन और रवींद्र जडेजा (नाबाद आठ) 19 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की. सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो, अल्जारी जोसफ , यानिक कारिया और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट लिए.

 

 

ओपनिंग में धमाल तो सैमसन ने काटा बवाल


भारत की ओपनिंग साझेदारी ने तेजी से रन जोड़े जिससे पावर प्ले के 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 73 रन था. किशन ने फिर 43 गेंद में तो गिल ने 51 गेंद में अर्धशतक पूरे किए. संजू सैमसन ने क्रीज ने आते ही कारिया के खिलाफ दो छक्के और फिर सील्स के खिलाफ एक छक्का जड़ कर हाथ खोले. 29वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन हो गया. सैमसन ने 39 गेंद में 50 रन का आंकड़ा छुआ. उनके जाने के बाद भारत की रनगति पर विराम लगा.

 

34 ओवर के बाद धीमी हुई भारत की बैटिंग


भारतीय टीम 34वें से 38वें ओवर तक सिर्फ 11 रन बना सकी जिसमें गिल ने 37वें ओवर मेडन खेला. रनों पर लगे अंकुश को खत्म करने की कोशिश में गिल 39वें ओवर में मोती की गेंद पर कारिया को कैच दे बैठे. हार्दिक ने सील्स के खिलाफ 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा जो 33वें ओवर के बाद टीम का पहला चौका था. भारतीय टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 56 रन बनाए. सूर्यकुमार 46वें ओवर में सील्स के खिलाफ छक्का लगाने के बाद 47वें ओवर में शेफर्ड की गेंद पर कारिया को कैच थमा बैठे. हार्दिक ने 48वें ओवर में सील्स और 49वें ओवर में जोसफ के खिलाफ छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

ये भी पढ़ें

Deodhar Trophy : SRH के गेंदबाज का कहर, 101 रनों पर नॉर्थ ईस्ट जोन को किया ढेर, 9 विकेट से जीती नॉर्थ जोन
बड़ी खबर : World Cup 2023 के शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान सहित इन 6 मैचों में होगा बदलाव, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
Deodhar Trophy : हार्दिक पंड्या की टीम के स्टार बल्लेबाज ने ठोका शतक, 132 रनों की पारी से साउथ जोन को सेंट्रल जोन पर दिलाई जीत