IND vs WI 4th T20I Records: हार्दिक ने कप्तानी तो जायसवाल ने फिफ्टी और गिल के साथ साझेदारी से बरसाए रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन छूटे पीछे

IND vs WI 4th T20I Records: हार्दिक ने कप्तानी तो जायसवाल ने फिफ्टी और गिल के साथ साझेदारी से बरसाए रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन छूटे पीछे

IND vs WI 4th T20I Records: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज पर दबदबा बनाए रखते हुए जीत हासिल की. पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में नौ विकेट से जीत के साथ भारत ने 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal T20I Fifty) की पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के बूते टीम इंडिया को नौ विकेट से जीत मिली. जायसवाल-गिल की शतकीय साझेदारी (Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Century Partnership) से भारत ने न केवल आसान जीत दर्ज की बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए. वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन फ्लोरिडा की सपाट पिच पर उसके गेंदबाज इन रनों का बचाव नहीं कर पाए. भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में कौनसे रिकॉर्ड बनाए.

 

वेस्ट इंडीज को चौथे टी20 इंटरनेशनल में हराकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya T20I Captaincy) ने बतौर टी20 इंटरनेशनल कप्तान 10वीं जीत दर्ज की. वे चौथे भारतीय कप्तान हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. साथ ही दूसरे सबसे तेज हैं 10 जीत के लिए महज 15 मैच में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की.

 

भारत के लिए सबसे कम मैचों में 10 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान


रोहित शर्मा- 11
हार्दिक पंड्या- 15
विराट कोहली- 15
एमएस धोनी- 19

 

जायसवाल-गिल की पार्टनरशिप ने बनाए रिकॉर्ड

 

भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले 2017 में रोहित शर्मा केएल राहुल ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे. गिल-जायसवाल की ओपनिंग ने शिखर धवन-रोहित की 2018 में आयरलैंड के खिलाफ हुई 160 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा.

 

टी20 इंटरनेशनल में भारत की पांच सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप


165 केएल राहुल- रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
165 शुभमन गिल- यशस्वी जयसवाल vs वेस्ट इंडीज, फ्लोरिडा 2023
160 शिखर धवन- रोहित शर्मा vs आयरलैंड, डबलिन 2018
158 शिखर धवन- रोहित शर्मा vs न्यूजीलैंड, दिल्ली 2017
140 रोहित शर्मा-केएल राहुल vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 2021

 

अगर टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो गिल-जायसवाल का नाम अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. पहले पायदान पर दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी का नाम है जिन्होंने 2022 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 176 रन जोड़े थे. यह पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए हुई थी.

 

टी20 इंटरनेशनल में भारत की चार सबसे बड़ी पार्टनरशिप


176 दीपक हुड्डा- संजू सैमसन vs आयरलैंड, डबलिन 2022
165 केएल राहुल- रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
165 शुभमन गिल- यशस्वी जयसवाल vs वेस्टइंडीज, फ्लोरिडा 2023
160 शिखर धवन- रोहित शर्मा vs आयरलैंड, डबलिन 2018

 

जायसवाल फिफ्टी ठोककर बने हीरो

 

यशस्वी जायसवाल ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाया और नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने ने 21 साल और 227 दिन की उम्र में पचासा जड़ा. इसके जरिए वे रिकॉर्ड बुक में दाखिल हो गए. जायसवाल सबसे कम उम्र में भारत के लिए ओपनर के रूप में टी20 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के रूप में 22 साल 41 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.

 

भारतीय ओपनर जिन्होंने टी20 इंटरनेशल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाए


21 साल & 227 दिन- यशस्वी जायसवाल vs वेस्ट इंडीज 2023
22 साल & 41 दिन रोहित शर्मा vs इंग्लैंड 2009
22 साल & 41 दिन ईशान किशन vs इंग्लैंड 2021
23 साल & 86 दिन अजिंक्य रहाणे vs इंग्लैंड 2011

 

जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज रहे. उनके आगे रोहित, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों के नाम हैं. लेकिन जायसवाल सबसे कम उम्र में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने पंत के 58 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा.

 

सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज


20 साल & 143 दिन- रोहित शर्मा (50* vs साउथ अफ्रीका डरबन 2007)
20 साल & 271 दिन- तिलक वर्मा (51 vs वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023)
21साल & 38 दिन- ऋषभ पंत (58 vs वेस्टइंडीज चेन्नई 2018)
21 साल & 227 दिन- यशस्वी जयसवाल (84* vs वेस्टइंडीज फ्लोरिडा 2023)

 

भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मैच में क्या हुआ

 

भारत ने यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84) और शुभमन गिल (77 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर 18 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम किया. यशस्वी ने 51 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि गिल ने 47 गेंद की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर लय में वापसी की.  इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. इसका निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा. 

 

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर अर्शदीप सिंह (38 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (26 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज को कम स्कोर पर रोकर शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली. शिमरोन हेटमायर की 39 गेंद में 61 रन की पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहने के बाद भी अच्छा स्कोर खड़ा किया. हेटमायर ने 39 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने के अलावा पांचवें विकेट के लिए शे होप के साथ 49 रन की साझेदारी की. होप ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात
Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा