टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज (India vs West Indies) ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को धूल चटा डाली. वेस्टइंडीज की टीम पहले दो मैच जीतने के बाद भारत के सामने बाद के दो मुकाबले लगातार हार गई थी. इसके बाद अमेरिका में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में बारिश और खराब मौसम भी वेस्टइंडीज को जीतने से नहीं रोक सके. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (85 रन नाबाद) और निकोलस पूरन (47) ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी से 166 रनों के चेज को आसान बना दिया था. जिससे 18 ओवरों में दो विकेट पर 171 रन बनाकर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट की जीत के साथ साल 2017 के बाद भारत के खिलाफ किसी टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत के लिए 5वें टी20 मैच में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही 61 रन बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे हार्दिक की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
पूरन की धमाकेदार शुरुआत
166 रनों के लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज से शुरू किया. 5 गेंदों में ही एक चौका और एक छक्का काइल मायर्स लगा चुके थे. इसके बाद ही वह अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए. लेकिन नंबर तीन पर आने वाले निकोलस पूरन ने मायर्स के तूफानी अंदाज को आगे जारी रखा और पहली सात गेंदों में ही तीन छक्के लगाकर 18 रन बना डाले थे.
बिजली कड़कने के चलते रुका मैच
12 रन के स्कोर पहला विकेट खोने के बाद पूरन और ब्रैंडन किंग ने बल्ले से धमाल मचा डाला. इन दोनों ने मन माकिफ शॉट्स खेलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला. जिसका नतीजा ये रहा कि दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी बिजली कड़की और खराब मौसम के चलते काफी अंधेरा हो गया, जिससे खराब रौशनी के चलते मैच रोकना पड़ा. हालांकि तब तक पूरन 32 गेंदों में एक चौका और चार छक्के से 46 रन बना चुके थे. जबकि 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 54 रन बनाकर किंग नाबाद रहे. वहीं जीत के लिए वेस्टइंडीज को 45 गेंदों में 49 रन चाहिए थे.
किंग का गरजा बल्ला और जीती वेस्टइंडीज
बिजली कड़कने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का पहला विकेट निकोलस पूरन के रूप में लिया. पूरन 35 गेंदों में एक चौके और चार छक्के से 47 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद ब्रैंडन किंग ने बल्ले से मार जारी रखी और 54 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के से 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जिता डाला. किंग की बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने 18 ओवरों में दो विकेट पर 171 रन बनाकर 8 विकेट से मैच के साथ सीरीज को अपने नाम कर डाला. किंग के साथ 22 रन बनाकर शाई हॉप भी नाबाद रहे. जिन्होंने छक्का मारकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.
यशस्वी और गिल रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि पिछले मैच में ओपनिंग में 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इस मैच में फ्लॉप हो गए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील होसेन ने दोनों को 17 रन के स्कोर तक पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. जिससे यशस्वी 4 गेंदों में 5 रन तो गिल 9 गेंद में 9 रन बनाकर चले बने.
तिलक भी नहीं कर सके कुछ ख़ास
17 रन पर दो विकेट खोने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की लेकिन तभी तिलक वर्मा को रोस्टन चेस ने बेहतरीन कैच लेकर चलता कर डाला. पारी के 8वें ओवर में चेस की 5वें गेंद पर तिलक आउट होकर चलते बने. तिलक ने 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 27 रन बनाए. लेकिन दूसरी तरफ फॉर्म में वापसी करने वाले सूर्यकुमार ने अपने चौतरफा शॉट्स से फैंस का मनोरजन जारी रखा.
सूर्यकुमार ने ठोकी फिफ्टी
15.5 ओवर का खेल हो चुका था कि मैच में पहली बार बारिश आ गई. इसके बाद जब बल्लेबाजी करने फिर से सूर्यकुमार आए तो वह आउट हो गए. सूर्यकुमार ने हालांकि अपना काम पूरा कर दिया था और 45 गेंदों में चार चौके व तीन छक्के से 61 रनों की पारी खेली. जिससे भारत 150 के करीब स्कोर तक पहुंच सका. सूर्यकुमार और तिलक के अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 14 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने दो बार बारिश के खलल के बीच 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए चार ओवर में 31 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट रोमारियो शेफर्ड ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-