टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के 171 और कप्तान रोहित शर्मा (103) की शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (76 रन) ने भी हाथ खोले. जिससे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन 5 विकेट पर 421 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित की. इस तरह भारत ने पहली पारी में 271 की बढ़त हासिल कर डाली. फिर तीसरे दिन चायकाल तक दो विकेट पर वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 27 रन बना लिए थे. अब भारत को एक पारी से जीत हासिल करनी है तो वेस्टइंडीज के 8 विकेट 244 रन के भीतर चटकाने होंगे.
171 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी
दूसरे दिन भारत ने दो विकेट पर 312 रन बनाए. जिस दौरान यशस्वी जायसवाल (143 रन) और विराट कोहली (36 रन) क्रीज पर नाबाद रहे. इन दोनों ने भारत की पारी को आगे बढाया. हालांकि पहले दिन से क्रीज पर नाबाद बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आखिरकार वेस्टइंडीज के गेंदबाज तीसरे दिन आउट करने में सफल रहे और पारी के 126वें ओवर की अंतिम गेंद पर जायसवाल अल्जारी जोसेफ का शिकार बन गए. इस तरह जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में 387 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के से 171 रनों की पारी खेली. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हालांकि कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने. जबकि लंच तक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 170 गेंदों में 5 चौके से 72 रन बनाए. उनके साथ 52 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा भी नाबाद थे.
घर से बाहर टेस्ट में 150+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज:
421 रन पर भारत ने पहली पारी की घोषित
पहले सेशन में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद विराट कोहली को दूसरे सेशन में एक जीवनदान मिला. कोहली जब 72 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी रोच की एक गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा कैच नही ले सके. हालांकि जीवनदान का कोहली ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और पारी के 146वें ओवर में फिर से गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर लेग स्लिप में मौजूद अथानाजे ने उनका कैच लपका. जबकि रहकीम कॉर्नवाल को मैच का पहला विकेट मिला. कोहली 182 गेंदों में 5 चौके से 76 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भारत के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन क्रीज पर आए. उन्होंने 20 गेंद खेलकर एक रन बनाया और नाबद रहे. जबकि जडेजा 82 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की पहली पारी घोषित कर डाली. जिससे टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाने के बाद पारी घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 271 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर डाली.
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज को लगे शुरुआती झटके
271 रनों से पीछे रहने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरी पारी में भी नहीं सही और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (7 रन) को अश्विन ने तो तेजनारायण चंद्रपॉल (7 रन) को जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद तीसरे दिन चायकाल के अंत तक रेमन रीफर (7 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (4 रन) रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-