India T20I Record: टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड की साख पर संकट, क्या टूटेगा 12 सीरीज से अजेय रहने का सिलसिला?

India T20I Record: टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड की साख पर संकट, क्या टूटेगा 12 सीरीज से अजेय रहने का सिलसिला?

Indian Team T20I Record: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अभी वेस्ट इंडीज दौरे पर हैं जहां टी20 सीरीज खेल रही है. पांच मैच की सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले दो मुकाबले हार चुकी है. उस पर सीरीज गंवाने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. भारत को अब बाकी बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे तब ही सीरीज बचा पाएगा और विजेता बन पाएगा. टीम इंडिया ने 2017 के बाद से वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है और लगातार पांच बार सीरीज जीती है. लेकिन अब यह सिलसिला भी टूटने की कगार पर हैं. इससे भी दिलचस्प बात है कि जुलाई 2021 के बाद यह पहली टी20 सीरीज होगी जो भारत गंवाएगा.

 

भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हारी थी. तब उसे 1-2 से शिकस्त मिली थी. इसके बाद से उसने 12 टी20 सीरीज खेली है और इनमें से 11 जीती है और एक बराबरी पर छूटी है. भारत ने जुलाई 2021 के बाद से सात टीमों- न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. उसकी जो इकलौती टी20 सीरीज बराबरी पर छूटी है वह साउथ अफ्रीका के साथ 2022 में हुई थी. अगर भारत की आखिरी टी20 सीरीज की हार को देखा जाए तो तब दोयम दर्जे की टीम श्रीलंका गई थी. शिखर धवन को कप्तानी दी गई थी. सभी मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर थे और टेस्ट खेल रहे थे.

 

2019 में मिली थी लगातार दो सीरीज में हार

 

श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2022 में हार से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज हार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. तब भारतीय टीम घर में 0-2 से हारी थी. 2019 ही वह आखिरी साल था जब भारत ने लगातार दो टी20 सीरीज गंवाई थी. ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने से पहले टीम इंडिया को फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड से 1-2 मात खानी पड़ी थी. इन दोनों हार के समय भारत ने मजबूत टीम उतारी थी. इसके बाद अब 2023 में भारत पर मजबूत टीम उतारने के बावजूद सीरीज गंवाने का खतरा है.

 

बड़े टूर्नामेंट में नाकाम रहता है भारत

 

भारत ने 2019 में लगातार दो टी20 सीरीज गंवाने के बाद से द्विपक्षीय टी20 मुकाबलों में दबदबा साबित किया है लेकिन मल्टी टीम टूर्नामेंट में उसे नाकामी मिली है. इस दौरान 2021 और 2022 में उसे शिकस्त मिली. 2021 में तो यह टीम नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी और 2022 में सेमीफाइनल में हारी. साथ ही 2022 में एशिया कप में भी टीम सुपर-4 से ही बाहर हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें

Sunrisers Hyderabad Coach: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला मुख्य कोच, ब्रायन लारा की छुट्टी, RCB के दिग्गज को दी जिम्मेदारी
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बॉलिंग पर कही ऐसी बात, गूंजने लगे ठहाके, रितिका भी नहीं रोक पाईं हंसी, देखिए Video
IND vs WI 3rd T20I: टीम इंडिया आज हारी तो चकनाचूर होगा 6 साल का विजयी रथ, वेस्ट इंडीज रच देगा कामयाबी का नया इतिहास