IND vs WI : भारत की पहले गेंदबाजी, यशस्वी जायसवाल को एक और मौका, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

IND vs WI : भारत की पहले गेंदबाजी, यशस्वी जायसवाल को एक और मौका, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 4th T20I) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अमेरिका के मैदानों तक आ पहुंची है. जहां पर चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) सामने आ गई है. वेस्टइंडीज ने तीन बदलाव किए. जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ के साथ शाई हॉप को भी टीम में शामिल किया है. वहीं हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया. यानि एक बार फिर यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

 

अमेरिका में भारत का दबदबा 


अमेरिका के फ्लोरिडा के मैदान में अभी तक कुल 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. जबकि सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है. जब टारगेट को चेज करते हुए टीम जीती है. वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 18 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है तो वेस्टइंडीज के नाम 9 जीत दर्ज हैं. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया अभी तक अमेरिका के फ्लोरिडा मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. 
 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, शाई हॉप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय.

 

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...

सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स