IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में लिखा जाएगा नया इतिहास , भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट के लिए तैयार, जानें कौन किसपर भारी

IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में लिखा जाएगा नया इतिहास , भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट के लिए तैयार, जानें कौन किसपर भारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया ने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की धांसू शुरुआत की है. भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज (IND vs WI) को एक पारी और 141 रन से मात दी और अब टीम दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की ही सीरीज है. ऐसे में टीम इंडिया अगर ये टेस्ट ड्रॉ या विंडीज को हरा देती है तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. पहला टेस्ट टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा. ऐसे मे दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक होने जा रहा है. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दोनों टीमें 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट होगा. मेन इन ब्लू ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 131 टेस्ट खेले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. टीम ने कंगारुओं के खिलाफ कुल 107 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट की टक्कर और सबसे ज्यादा मुकाबलों में भारत- पाकिस्तान का नाम काफी नीचे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 59 टेस्ट ही हुए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट साल 2007 में खेला गया था.

 

किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट

 

भारत- इंग्लैंड- 131 टेस्ट
भारत- ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
भारत- वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
भारत- न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
भारत- पाकिस्तान- 59 टेस्ट

 

भारत और वेस्टइंडीज हेड टू हेड


भारत और वेस्टइंडीज ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक सिर्फ 99 टेस्ट ही खेले हैं. इसमें भारत ने 23 जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज ने 30 जीत हासिल की है. यानी की वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 46 टेस्ट ऐसे रहे हैं जो ड्रॉ हुए हैं. वेस्टइंडीज ने 30 में से 16 मुकाबले घर पर और 14 भारत में जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने घर पर 12 और वेस्टइंडीज में 10 टेस्ट जीते हैं.

 

बता दें कि पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 10 नवंबर साल 1948 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया था. भारतीय टीम को फॉलोऑन के बावजूद मैच को ड्रॉ पर खत्म करने में सफलता मिली थी. मेन इन ब्लू को पहले टेस्ट और नए साइकिल में ही जीत हासिल कर बड़ा फायदा मिला है. इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में भी टॉप कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है. मेन इन ब्लू ने करेंट साइकिल में सिर्फ 1 टेस्ट ही खेला है और 100 प्रतिशत नतीजा है. 
 

ये भी पढ़ें:

अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!

अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी को सौरव गांगुली की अहम राय, '21 साल के इस खिलाड़ी को हर हाल में करना वर्ल्ड कप टीम में शामिल