टीम इंडिया के लिए वनडे हो या टी20 इन दिनों कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दमदार गेंदबाजी से खुद को वर्ल्ड कप 2023 के लिए साबित करने में जुटे हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सात विकेट तो अभी तक 5 मैचों की टी20 सीरीज के खेले गए तीन मैचों में कुलदीप छह विकेट ले चुके हैं. इस तरह कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी और उनकी फिरकी को देखर कोच कपिल पांडेय ने इंडियंस एक्स्रेस में बताया कि कैसे जब बांग्लादेश दौरे पर कुलदीप को पहले टेस्ट मैच के बाद बाहर किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
कुलदीप ने की कड़ी गेंदबाजी
कुलदीप यादव की बात करें तो एक समय ऐसा चल रहा था. जब उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया तो उन्होंने कोविड माहामारी के दौरान जमकर अभ्यास किया. कुलदीप जब बाहर हुए तो चयन समिति में सुनील जोशी भी शामिल थे. हालांकि उन्होंने ही बाद में कुलदीप की गेंदबाजी सुधारने में काफी मदद भी की थी. कुलदीप अपनी गेंदबाजों को सुधारने के लिए वापस बचपन के कोच कपिल पांडेय के पास गए और रन अप बदलने से लेकर गेंदबाजी के तमाम पहलुओं पर काम किया.
6 बजे से 12 बजे तक लगातार करता था गेंदबाजी
कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा कि ये समय कुलदीप के लिए काफी खराब था. वह शाम को 6 बजे से लेकर रात के करीब 12 बजे तक लगातार गेंदबाजी करता रहता था. कई बार तो मुझे खुद कुलदीप को गेंदबाजी से रोकना पड़ता था. इसके बाद साल 2021 में जब उसके घुटने में चोट लगी तो कुलदीप ने काफी मजबूत होकर मैदान में वापसी की.
दिल्ली कैपिटल्स में जाना बना टर्निंग पॉइंट
साल 2021 आईपीएल के बाद कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर डाला. कपिल ने बताया कि दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उनसे आईपीएल की शुरुआत में ही कहा कि आप सभी मैच खेलेंगे. शेन वॉर्न ने भी आपकी तारीफ की थी. इसलिए आपमें बहुत कुछ ख़ास है. कुलदीप का आत्मविश्वास वापस लौटा और आईपीएल 2022 सीजन में कुलदीप ने 21 विकेट लिए. यही चीज कुलदीप के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
बांग्लादेश दौरे पर क्या हुआ था ?
बांग्लादेश दौरे पर साल 2022 के अंत में कुलदीप यादव की वापसी हुई. कपिल ने बताया कि कुलदीप जानते थे कि उनकी गर्दन पर तलवार लटकी हुई है. उन्हें हर एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद भी जब उनका चयन दूसरे टेस्ट मैच में नहीं हुआ तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. इस पर कुलदीप ने मुझे कहा कि चिंता मत करिए. आखिर कितने दिनों तक बादलों को छुपा कर रखा जा सकता है. इसके बाद से कुलदीप ने हार नहीं मानी और लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-