पहली बार कोहली को देख कुछ ऐसा था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, इंटरव्यू में कही ऐसी बात, तुरंत शब्द लेने पड़े वापस, VIDEO

पहली बार कोहली को देख कुछ ऐसा था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, इंटरव्यू में कही ऐसी बात, तुरंत शब्द लेने पड़े वापस, VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और उनकी तारीफ की थी. लेकिन अब बीसीसीआई ने कोच द्रविड़ का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने अपना अनुभव बताया है जब उन्होंने पहली बार विराट कोहली को डेब्यू टेस्ट में देखा था और उनसे मुलाकात की थी. द्रविड़ ने विराट को लेकर कहा है कि, उस दौरान वो समझ गए थे कि टीम इंडिया में एक स्पेशल टैलेंट की एंट्री हो चुकी है.

 

कोहली ने द्रविड़ के साथ खेला था अपना डेब्यू टेस्ट


द्रविड़ उस दौरान कोहली के साथ खेल रहे थे. द्रविड़ अनुभवी खिलाड़ी थे जबकि विराट का ये डेब्यू टेस्ट था. उस सीरीज में विराट ने तीन मैचों में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे. जबकि करेंट इंडियन कोच राहुल द्रविड़ उस सीरीज में टॉप रन गेटर थे. द्रविड़ ने अपने नाम 251 रन किए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. विराट अब 109 टेस्ट में 8479 रन बना चुके हैं. उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

 

 

 

द्रविड़ ने की विराट की तारीफ


बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर खुलासा किया है.  द्रविड़ ने कहा कि, उस दौरान हमने विराट का स्पेशल टैलेंट पकड़ लिया था. भारतीय कोच ने कहा कि, कोहली को अपने क्रिकेट के सफर पर गर्व महसूस करना चाहिए. क्योंकि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने शुरुआत की थी और अब वो वेटरन हैं और टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं. मुझे यहां वेटरन नहीं कहना चाहिए. वो सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं.

 

द्रविड़ ने कहा कि, मुझे आज भी याद है. विराट कोहली का भारतीय टीम के लिए डेब्यू टेस्ट था. वो उस दौरान युवा थे. वनडे क्रिकेट में विराट अच्छा कर रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में वो अपनी पहचान बना रहे थे. लेकिन हम इस स्पेशल टैलेंट को पहचान सकते थे. आपको उस दौरान पता था कि ये खिलाड़ी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलने वाला है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक समय ऐसा आएगा जब मैं विराट कोहली को कोचिंग दूंगा. मैं उनके सफर से काफी ज्यादा खुश हूं.

 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, बैक सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स में दिखा ये स्टार बल्लेबाज

BAN vs AFG: बांग्लादेश की बची लाज, आखिरी वनडे में 7 विकेट से अफगानिस्तान को चटाई धूल, कप्तान अंत तक रहा नाबाद