वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जैसे ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. उसके बाद से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के इस फैसले पर सवाल उठने लगे. ये आग तब और भड़क गई जब टीम इंडिया को बिना रोहित और विराट के दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह 6 विकेटों से हार मिली. इस तरह भारत के दूसरे वनडे मैच में हारने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इन दोनों को आराम दिए जाने के पीछे की वजह बताई है.
कोहली और रोहित को इसलिए मिला आराम
टीम इंडिया के बल्लेबाज बिना रोहित और विराट के 181 रन ही बना सके. जिसे वेस्टइंडीज ने आसानी से चेज कर डाला. भारत के लिए संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और कप्तान हार्दिक पंड्या सहित कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिस पर द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि हम अलग-अलग तरह की मैच स्थिति में खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे. क्योंकि आगामी एशिया कप 2023 से पहले हमारे पास दो से तीन मैच ही बचे हुए थे. विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार खेल ही रहे थे. इसलिए हम बाकी खिलाड़ियों को आजमा कर देखना चाह रहे थे कि वह क्या करते है. लेकिन हमें सही तरीके से जवाब नहीं मिले हैं.
द्रविड़ ने आगे कहा कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. इसलिए हम बाकी खिलाड़ियों को मौका देकर आजमाना चाहते थे. ताकि जरूरत पड़ने पर वह टीम के लिए हमेशा तौयार रह सके. उन सभी को मैच टाइम देना चाहते थे. हालांकि द्रविड़ को इससे कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ. क्योंकि दूसरे वनडे मैच में इशान किशन के 55 रन बनाने के आलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. अब इन दोनों देशों के बीच अंतिम वनडे मैच एक अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढ़े :-