वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भले ही टीम इंडिया को पहले दोनों मैच में हार झेलनी पड़ी. लेकिन भारत को टी20 क्रिकेट का एक नया स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) मिल गया है. तिलक ने डेब्यू मैच में जहां 39 रन बनाए. वहीं इसके बाद दूसरे टी20 मैच में तिलक ने 51 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे चारों तरफ तिलक की चर्चा है. इसी कड़ी में तिलक को सबसे पहले टेनिस क्रिकेट से टीम इंडिया तक पहुंचाने में योगदान देने वाले बचपन के कोच सलाम बयाश ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है.
हैदराबाद से खेलते हैं तिलक
हैदराबाद में तिलक टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. उस दौरान सलाम बयाश ने ना सिर्फ तिलक को फ्री में अकादमी में सिखाया. बल्कि तिलक के पिता को क्रिकेट खेलने देने के लिए राजी भी किया. मीडिया से बातचीत में तिलक के बचपन के कोच बयाश ने कहा कि वह काफी आगे तक क्रिकेट खेलने वाला लड़का है. थोडा बहुत खेलकर खामोश होने वाला लड़का नहीं है.
तिलक के कोच ने क्या कहा ?
तिलक के बचपन के कोच बयाश ने आगे कहा कि मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की बहुत अधिक इच्छा थी. उसने मुझे सचिन तेंदुलकर से मिलाया. तब सचिन ने जहां मेरी तारीफ की. वहीं सचिन ने मुझे कहा कि मैं आपके और तिलक के बारे में हर एक बात जानता हूं. सचिन ने बयाश से आगे कहा था कि आपने बहुत अच्छा खिलाड़ी तैयार किया है. बस उसे प्रदर्शन में निरंतरता रखनी चाहिए. सचिन के इतना कहने के बाद उन्होंने मुझे गले से लगा लिया. मेरी 20 साल से तेंदुलकर से मिलने की इच्छा भी पूरी हो गई थी.
तिलक ने घरेलू क्रिकेट में धमाल करने के बाद आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते उनका चयन टी20 टीम इंडिया में हुआ और अब उन्होंने डेब्यू करते हुए खुद को एक बड़े खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 20 साल के तिलक वर्मा भारत के लिए कितने साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को बनाए रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-