वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता उसकी ओपनिंग जोड़ी रही है. टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Bad Form) अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाड़ कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. पिछले तीन टी20 मैचों में गिल 3, 7 और 6 रन यानि दहाई का आंकडा भी नहीं पार कर सके हैं. जबकि उनके अलावा इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी प्रभावित नहीं किया और पिछले टी20 मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में एक रन ही बना सके थे. ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
आरपी सिंह ने गिल को लेकर क्या कहा ?
जियो सिनेमा के दौरान बातचीत में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने कहा कि मेरे विचार से टीम इंडिया का मैनेजमेंट शुभमन गिल को लेकर चिंतित होगा. क्योंकि वह काफी लंबे समय से बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं. कुछ मौके पर गिल बायें हाथ के स्पिनर के सामने अच्छा नहीं कर सके हैं. माना कि पिच थोड़ी मुश्किल है लेकिन जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो ये सब चीजें आपके सामने आती रहती हैं. हर जगह आपको भारतीय पिचें नहीं मिल सकती है. जहां पर आप लाइन में आकर बड़े शॉट्स आसानी से खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने फैसला कर लिया है कि भविष्य में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ही पारी की शुरुआत करेंगे.
वहीं इस शो में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने कहा कि शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर थोड़ी चिंता जारी है. हालांकि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मुझे यकीन है कि वह इसका हल निकाल लेंगे. मेरे विचार से वह बहुत संभलकर बल्लेबाजी करते हैं और फिर अचानक से बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट हो रहे हैं. भारत को इस समय टॉप आर्डर की काफी जरूरत है.
ये भी पढ़ें :-