टेस्ट और वनडे में हार के बाद वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट में दमखम दिखाया और पहले रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हार का स्वाद चखाया. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. जिससे भारत की टीम 20 ओवरों में 145 रन ही बना सकी और उसे 6 गेंद 10 रन के रोमांच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 39 रन डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ही बना सके. जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने लिए. इस तरह वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली है.
113 रन पर गिरे 5 विकेट
150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (6) व इशान किशन (3) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद नंबर चार डेब्यू मैच खेलने वाले तिलक वर्मा ने पहली गेंद डॉट खेली. लेकिन फिर मौका मिलते दो छक्के लगातार जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज किया. हालांकि तिलक शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर सके और 22 गेंदों में दो चौके व तीन छक्के से 39 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव भी 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 21 रन ही बना सके. जबकि बाद कप्तान हार्दिक पंड्या भी 19 गेंदों में तीन चौके से 19 रन बनाकर चलते बने. जिसे भारत के एक समय 113 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे.
145 रन ही बना सका भारत
113 रनों पर हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद संजू सैमसन भी असमंजस में रन आउट हो गए 12 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. जिससे 113 रन पर ही टीम इंडिया को 6वां झटका लगा. इसके बाद अक्षर पटेल भी 11 गेंदों में एक छक्के से 13 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह अंतिम 6 गेंदों में भारत को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी जबकि उसके हाथ में तीन विकेट बाकी थे.
कुलचा ने दिए शुरुआती झटके
मैच में इससे पहले ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में जहां तिलक वर्मा और मुकेश कुमार का भारत की तरफ से डेब्यू हुआ. वहीं वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही पर 'कुलचा' यानि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने 58 रन के स्कोर टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. जिसमें ब्रैंडन किंग (28), काइल मायर्स (1) और जॉनसन चार्ल्स (3) ने उनके आगे घुटने टेक दिए.
रोवमैन पॉवेल ने पारी को संभाला
तीन विकेट गिरने के बाद हालांकि निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 34 गेंदों में दो चौके व दो छक्के से 41 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के से 48 रनों की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों के अंत तक 6 विकेट पर 149 रन बनाए. भारत के लिए दो-दो विकेट युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने लिए. जबकि एक-एक विकेट कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने भी चटकाया.
ये भी पढ़ें :-