भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 2nd T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह साल 2016 के बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली बार ऐसा कर सकी. जब उसने भारत को किसी टी20 सीरीज के लगातार पहले दो मैचों में हराया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने जहां 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना डाली है. वहीं अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए तीनों मैच में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. पहले टी20 में हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया से क्या तीन बड़ी गलतियां हुईं. जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा. डालते हैं एक नजर :-
टीम इंडिया की बैटिंग फिर हुई धड़ाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज 150 रन नहीं बना सके थे. वहीं उसके बाद दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक समय 76 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 51 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया 152 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.
पूरन का नहीं निकाल सके तोड़
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पहले टी20 में जहां 41 रनों की पारी खेली. वहीं इसके बाद दूसरे टी20 में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला. पूरन ने एक समय 32 रन पर तीन विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज को संभाला. जिससे उनकी टीम ने वापसी की और भारतीय गेंदबाज ने जब तक पूरन को चलता किया तब तक मैच काफी हल्का हो चुका था. पूरन ने दूसरे टी20 में 40 गेंदों पर 6 चौके और चार छक्के से 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :-
GT20 Canada: आंद्रे रसेल का बवाल, आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टीम को बनाया चैंपियन, पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम का सपना चकनाचूर
Tilak Varma: तिलक वर्मा ने फिफ्टी ठोकने के सेलिब्रेशन का खोला राज, जानिए किसे दिया टीम इंडिया में मौका मिलने का क्रेडिट