IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत

IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 4th T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 अगस्त को खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक खेले गए तीन टी20 मैचों में तिलक ने दमदार पारियां खेली है. जिसके बाद अब गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द आपको मैच में कम से कम एक ओवर गेंदबाजी करते भी नजर आ सकते हैं.

 

पारस म्हाम्ब्रे ने क्या कहा ?


भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने चौथे टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जायसवाल और तिलक यादव कम से कम एक ओवर तो फेंक ही सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं. जब आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी है जो काम कर सकता है तो उससे मदद लेनी चाहिए. मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 क्रिकेट से गेंदबाजी करते हुए देखा है. उनमें बेहतरीन गेंदबाज बनने की क्षमता है. जब आपके पास इस तरह के विकल्प होते हैं तो काफी अच्छा होता है. इस पर काम जारी है और जल्द ही वह एक ओवर डालते हुए नजर आएंगे.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीसरे मैच में वापसी की और सूर्यकुमार यादव (83) व तिलक वर्मा (49) की बल्लेबाजी के दमपर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था. जिससे सीरीज भारत के लिए अभी 1-2 की दहलीज पर आ चुकी है. अब टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो अमेरिका में होने वाले अंतिम दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...

सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स