यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर खुश हैं. उन्होंने बताया कि यह तो महज शुरुआत है और आगे भी ऐसे ही खेलने की कोशिश है. यशस्वी जायसवाल ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बातों से उन्हें किस तरह शतक लगाने में मदद मिली. 21 साल के इस बल्लेबाज ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया. दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक वे 143 रन बनाकर नाबाद थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'बहुत ही अच्छा लग रहा है. काफी भावुक मौका था और मैंने काफी एन्जॉय किया. अभी भी बैटिंग जारी है. कोशिश रहेगी कि मैं खेलता रहूं. टीम के लिए जितना लंबा हो सके खेलता रहूं.'
जायसवाल के पास टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका है. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका जवाब था, 'अभी भी यह मेरे करियर की शुरुआत है. मैं वही कोशिश करूंगा कि मैं कितना लंबा लेकर जा सकूं और कितना फोकस्ड रहकर आगे खेलूं.'
रोहित के साथ बैटिंग पर क्या बोले यशस्वी
जायसवाल ने 215 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप की. यह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड रहा. रोहित के साथ खेलने के बारे में जायसवाल ने कहा, 'बैटिंग करते वक्त रोहित भैया के साथ काफी बात हुई. हर समय वह मुझे समझा रहे थे कि ये विकेट पर कौनसा शॉट खेलना है और कैसे खेल सकते हैं. हमारे बीच काफी अच्छा कम्युनिकेशन था और मैच से पहले भी वह मुझसे इसी तरह बात कर रहे थे कि तुम यह करना होगा, तुम ही वह शख्स हो. मैं भी इस बारे में सोच रहा था. और मैं वैसे ही सोच रहा था कि मुझे कैसे रन बनाने हैं और कैसे तैयारी करनी है. मुझे लगता है कि इस मैच से काफी कुछ सीखूंगा और कोशिश करता रहूंगा कि मैं आगे भी इस फॉर्म को जारी रखूं.'
ये भी पढ़ें
ICC ने क्रिकेटर्स को दी बड़ी राहत, अब नहीं कटेगी 100 फीसदी मैच फीस, जानिए क्यों हुआ ऐसा
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक