भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले गए 5वें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स को शामिल किया था. इसमें अक्षर पटेल (Axar), कुलदीप यादव (Kuldeep) और रवि बिश्नोई का नाम शामिल था. तीनों प्लेइंग 11 में थे जहां इन्होंने अपने प्रदर्शन से मैदान पर तूफान ला दिया. इस तिकड़ी ने ऐसा कमाल किया जो अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में नहीं देखने को मिला था. इन तीनों ने मिलकर सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए.
पहली बार हुआ ऐसा
ऐसे में टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जहां इन तीनों स्पिनर गेंदबाजों ने मिलकर सभी 10 विकेट अपने नाम किया है. अक्षर ने जहां इसकी शुरुआत पहले तीन विकेट लेकर की. वहीं बाद में कुलदीप और बिश्नोई ने मिलकर 7 विकेट लिए. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 100 रन ही बना पाई. भारत ने यहां 7 विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए थे.
भारत की बात करें तो अक्षर पटेल ने जहां 3 ओवरों में 15 रन देकर कुल 3 विकेट लए. वहीं कुलदीप ने 12 रन के भीतर ही तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बिश्नोई इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अपना करियर बेस्ट प्रदर्शन किया और 16 रन देकर 2.4 ओवर में कुल 4 विकेट अपने नाम किए.
भारत पहले ही सीरीज जीत चुका था. ऐसे में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में काफी बदलाव किए थे. टीम में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और उनकी टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई थी. हार्दिक ने इसी टीम के साथ भारत को 88 रन से जीत दिला दी.
टीम इंडिया न इस मैच में एक और नए ओपनिंग कॉम्बनेशन को आजमाया. इस बार श्रेयस अय्यर को इशान किशन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली. अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है. ऐसे में ओपनिंग में इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मुकाबले में 40 गेंद पर 64 रन जड़ दिए.