इंग्लैंड (England) दौरा खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम वेस्टइंडीज (West Indies) रवाना होगी. आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया यहां निकोलस पूरन एंड कंपनी से भिड़ेगी. ये सीरीज इसलिए भी खास होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. इसी को देखते हुए भारत यहां दो बार की टी20 चैंपियन टीम के साथ 5 टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही ऐलान किया जा चुका है जबकि टी20 टीम भी तकरीबन बन चुकी है लेकिन बोर्ड की तरफ से अब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं आया है.
विराट, बुमराह को दिया जाएगा आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट और बुमराह को आराम दिया जाएगा. दोनों फिलहाल इंग्लैंड के साथ हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसके अलावा सेलेक्शन कमेटी यहां सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल, स्पिनर कुलदीप यादव और आर अश्विन की भी वापसी करवाएगी. राहुल की रिकवरी को देखते हुए फैसला अंत में लिया जाएगा. कुलदीप और राहुल ने साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते सीरीज मिस की.
वहीं 35 साल के अश्विन को उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ हमें टीम में अश्विन भी नजर आएंगे. लेकिन इन सबके बीच आईपीएल 2022 में धांसू प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक का टी20 में डेब्यू हो चुका है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में इस खिलाड़ी को बाहर रखा जाएगा. उमरान वापस भारत लौट चुके हैं. उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेला था जहां 12.44 की इकॉनमी से उन्हें कुल 2 विकेट मिले.