केएल राहुल (Kl Rahul) की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ एक्सपेरिमेंट किया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका दिया गया था. लेकिन पहले दो टी20 में सूर्य के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया गया वो पूरी तरह फेल रहा और सूर्य ओपनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए. इशान किशन फिलहाल बेंच पर ही हैं. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है.
सूर्य को बर्बाद मत करो
क्रिस श्रीकांत ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि, सूर्य को नंबर 4 पर ही खिलाना चाहिए और उनके साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं. तो आप उनसे पारी का आगाज क्यों कराना चाहते हैं? अगर आप किसी बल्लेबाज से पारी का आगाज कराना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करिए और ईशान किशन को टीम में जगह दीजिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को बर्बाद मत करिए. मैं आपको बता रहा हूं, तब क्या होगा, जब सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे?'
बता दें कि, पहले मैच में सूर्या ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 6 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. श्रीकांत ने सूर्य को लेकर आगे कहा कि, जो भी कारण था लेकिन मैं यहां कुछ समझना नहीं चाहता. आको ऋषभ पंत का इस्तेमाल करना चाहिए था. उन्हें कम से कम 5 मौके दिए जाने चाहिए. रोहित और राहुल को मिलकर खिलाड़ियों को कम से कम 5 या 6 मैच देने चाहिए.