भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच पहले वनडे की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया की कमान जहां शिखर धवन (Dhawan) के हाथों में हैं. वहीं निकोलन पूरन वेस्टइंडीज की कमान संभाल रहे हैं. क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे हैं पहले मुकाबले में पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से जहां रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हैं वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस के दौरान बताया कि धाकड़ गेंदबाज जेसन होल्डर को कोविड हुआ है जिसके चलते उन्हें बाहर रखा गया है. टीम इंडिया में बदलाव की बात करें तो संजू सैमसन को पहले वनडे में विकेटकीपर बनाया गया है और इशान किशन को बाहर रखा गया है. वहीं ओपनिंग में शुभमन गिल को मौका मिला है. यानी की शिखर धवन के शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे.
टॉस के बाद शिखर धवन ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे. मौसम को देखकर लग रहा है कि बाद में बरसात होगी और फिर पिच गिली होगी. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी ठीक रहेगा. मैं काफी कूल कप्तान हूं. मैं टीम को आगे लेकर जाता हूं. मैं इस मैच में सही फैसला लेकर प्रोसेस को सही रखना चाहूंगा. हम बस रिजल्ट पर ध्यान देना चाहते हैं. हमारे देश में आईपीएल और डोमेस्टिक में काफी ज्यादा टैलेंट है. टीम में सूर्या, श्रेयस, संजू और बाकी के खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. कई सारे फैंस हमारा समर्थन करने आए हैं.
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मौसम अच्छा लग रहा है जिससे हमारे गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. मैं अपने होमग्राउंड के सामने खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. हमारा फोकस बल्लेबाजी में साझेदारी पर है. हर मुकाबले के साथ हम अच्छा करना चाहते हैं. कोविड के चलते मैच में जेसन होल्डर नहीं हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 67 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं विंडीज ने भारत को 63 बार चित किया है. वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मुकाबले टाई रहे हैं वहीं 4 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए हैं.
दोनों टीमें:
भारत : शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज : शे होप, ब्रेंडन किंग, एस ब्रूक्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, के मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जी मोती, अकील हुसैन, जे सिल्स