भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला क्वींस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है जहां निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड गेंदबाज आवेश खान ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया है. प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच से बाहर हैं. इस साल के आईपीएल में आवेश को 10 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना बनाया था. वेस्टइंडीज में एक बदलाव हुआ है. गुडाकेश मोती को इस मैच से बाहर रखा गया है, वहीं हेडन वॉल्श को टीम में रखा गया है.
टीम इंडिया यहां सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. भारतीय टीम ने पहला वनडे 3 रन से जीता था. शिखर धवन एंड कंपनी अगर दूसरा वनडे जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे. वहीं मिडिल ऑर्डर की भी दिक्कत सामने आई थी. ऐसे में धवन एंड कंपनी इस बार इस दिक्कत को दूर कर मैच खेलना चाहेगी.
हेड टू हेड
दोनों टीमें:
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, अकील हुसैन और जेडन सिल्स.