बड़ी खबर: भारत-वेस्ट इंडीज दूसरे टी20 में बड़ी गड़बड़ी, तीन घंटे लेट शुरू हुआ मैच

बड़ी खबर: भारत-वेस्ट इंडीज दूसरे टी20 में बड़ी गड़बड़ी, तीन घंटे लेट शुरू हुआ मैच

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टी20 मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ये मैच फिर से लेट हो गया है. भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें अभी तक मैदान ही नहीं पहुंची हैं. अब मैच रात 11 से 12 बजे के बीच शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. दूसरा टी20 मैच भारत के समय के हिसाब से रात आठ बजे शुरू होना था. फिर कहा गया कि 10 बजे से मैच होगा. तब क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने कहा था कि टीम लगेज यानी खिलाड़ियों की किट और बाकी सामना नहीं आने की वजह से मैच में देरी हुई है. यह मुकाबला सेंट किट्स के मैदान में खेला जाना है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे नियंत्रण से बाहर के हालातों के चलते टीम के जरूरी सामान के ट्रिनिडाड से सेंट किट्स आने में देरी हुई है. ऐसे में दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार 10 बजे शुरू होगा. क्रिकेट वेस्ट इंडीज फैंस, स्पॉन्सर्स, ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स और बाकी लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताता है.' मैच में देरी की यह वजह हैरान करने वाली है. आमतौर पर प्लेयर्स के साथ ही उनका लगेज पहुंचता है. कई बरसों बाद देखा गया है कि लगेज पहुंचने में देरी के चलते मैच में देरी हुई है.

 

 

ये दोनों मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज टीम के कई सदस्यों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है. एक सूत्र ने बताया, ‘वीजा मसले को सुलझाने के उपाय किये जा रहे हैं. ये मैच वेस्टइंडीज में भी हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘शुरुआती सूचना यह है कि वीजा सेंट किट्स में दिया जायेगा जहां टीमें पहुंच चुकी है. ऐसी संभावना है कि खिलाड़ियों को यात्रा दस्तावेजों के लिये फिर त्रिनिडाड जाना पड़े जहां से हरी झंडी मिलने पर वे अमेरिका जाएंगे.’