भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सेंट किंट्स के बासटेरे ग्राउंड में खेला जा रहा है. इसमें भारत पहले बैटिंग कर रहा है. वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन टॉस ने जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. विंडीज टीम ने बदलाव किए हैं. कीमो पॉल और शामरह ब्रुक्स की जगह ब्रेंडन किंग और डेवॉन थॉमस को उतारा है. भारत ने दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को लिया गया है.
यह मुकाबला दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. ऐसे टीम लगेज के आने में देरी के चलते हुआ. पहले यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से रात आठ बजे शुरू होना था लेकिन फिर 11 बजे शुरु हो सका. टॉस के वक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहला टी20 टीम के लिहाज से खुश करने वाला रहा. वह आसान पिच नहीं थी लेकिन टीम प्लान पर टिकी रही. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि वे कितने खतरनाक है. आज हमारे लिए एक और मौका है. वैसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश है. कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है.'
भारतीय टीम में एक बदलाव
पिछले मुकाबले में तीन स्पिनर खिलाए जाने पर रोहित ने कहा कि टीम ने मैदान को देखते हुए अच्छा फैसला किया था. तीन स्पिनर्स को खिलाना अच्छा रहा. दूसरे टी20 के बारे में उन्होंने कहा कि यह मैदान अलग है. ऐसे में अतिरिक्त सीमर है. बिश्नोई बाहर गए हैं और आवेश आए हैं. बिश्नोई का बाहर जाना दुर्भाग्यजनक है लेकिन टीम के हिसाब से फैसले लेने होते हैं. टीम सबसे पहले आती है.
दोनों टीमें इस तरह है-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर अश्विन, आवेश खान, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर.
वेस्ट इंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मायर्स, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, डेवॉन थॉमस, अकील हुसैन, ओडियन थॉमस, अल्जारी जोसफ और ओबेड मकॉय.