भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला सेंट किट्स में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन तब्दीलियां हुई हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. उनकी जगह दीपक हुड्डा को उतारा गया है. कप्तान रोहित ने बताया कि जडेजा को रेस्ट दिया गया है. दिलचस्प बात है कि दो मैच बाद ही जडेजा को आराम दिया गया है जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वे खेले ही नहीं थे.
वेस्ट इंडीज ने भी पिछले मुकाबले में खेलने वाली टीम में एक बदलाव किया है. ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ की जगह डॉमिनिक ड्रेक्स को उतारा है. वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि पिछले मुकाबले में बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने भारत को दिक्कत हुई थी. ऐसे में ड्रेक्स को लाया गया है. टीम में सही जगह के लिए सही खिलाड़ी होना जरूरी होता है.
लेफ्ट आर्म बॉलर्स की कमजोरी पर क्या बोले रोहित
वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपना नेचुरल खेल दिखाने के लिए कहा गया है. ऐसे में जोखिमभरे शॉट देखने को मिलेंगे. भारतीय कप्तान से जब बाएं हाथ के बॉलर के सामने कमजोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कमजोरी है. एक टीम के रूप में हम चाहते हैं कि सभी जगहों पर अच्छा करें. लेकिन पिछली कुछ सीरीज में बाएं हाथ के बॉलर्स ने हमारे खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है. मैं इसे परेशान नहीं मानता. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं. वे रन बनाने की कोशिश में आउट हो रहे हैं.'
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
वेस्ट इंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, शिमरॉन हेटमायर, डेवॉन थॉमस (विकेटकीपर), रॉवमैन पॉवेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ और ऑबेड मकॉय.