भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर पहुंच चुकी है. यहां चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी है. पांच मैच की सीरीज के पहले तीन मैच वेस्ट इंडीज में खेले गए थे. इनमें से दो मैच भारत ने जीते थे जबकि एक मुकाबला वेस्ट इंडीज के पक्ष में गया था. वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की है. वहीं भारत ने तीन बदलाव किए हैं. हार्दिक पंड्या, आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की जगह रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को लिया है.
टॉस के वक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे भी पहले बॉलिंग करने के बारे में सोच रहे थे. तय नहीं है कि पिच किस तरह का बर्ताव करेगी. टीम के बदलावों के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि एक टीम के रूप में हम कहां हैं. कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. हम उन्हें भरोसा देना चाहते हैं इसका मतलब है कि हमें कुछ खिलाड़ियों को काफी मैच देने होंगे. हम वर्ल्ड कप के लिए टीम बना रहे हैं. खिलाड़ियों को कुछ मामलों में टेस्ट किया जाना है. टीम में तीन बदलाव किए गए हैं.'
वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि पिच पूरी तरह से ढकी हुई थी ऐसे में नमी रहेगी. टीम जल्दी विकेट निकालने पर ध्यान देगी. साथ ही मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश करनी है.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा,अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
वेस्ट इंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रॉवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, डॉमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसफ, शिमरॉन हेटमायर, ऑबेड मकॉय और डेवॉन थॉमस.