भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांचवां टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. उन्हें आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं. भारत ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में चार बदलाव किए गए हैं. हार्दिक की वापसी हुई है. उनके अलावा इशान किशन, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बाहर गए हैं.
वेस्ट इंडीज ने भी आखिरी टी20 के लिए चार बदलाव किए हैं. काइल मायर्स, ब्रेंडन किंग, अल्जारी जोसफ और अकील हुसैन को बाहर किया गया है. इनकी जगह कीमो पॉल, शामारह ब्रुक्स, हेडन वॉल्श और डेवॉन स्मिथ को लिया गया है. भारतीय टीम ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. ऐसे में आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए गए हैं. विंडीज टीम ने भी बचे हुए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बदलाव किए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इस तरह है-
भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
वेस्ट इंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), शामरह ब्रुक्स, शिमरॉन हेटमायर, डेवॉन थॉमस, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डॉमिनिक ड्रेक्स, ऑबेड मकॉय, हेडन वॉल्श और रॉवमैन पॉवेल.