भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैच की सीरीज के आखिरी दो मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आखिरी दो मैच 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले जाने हैं. लेकिन तीसरे टी20 मुकाबले के शुरू होने के पहले तक दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अमेरिका का वीजा नहीं मिल पाया है. स्पोर्ट्स तक को यह एक्सक्लूजिव जानकारी मिल सकती है. ऐसे में अभी यह तय नहीं है कि आखिरी दो टी20 मुकाबले कहां खेले जाएंगे. सवालिया निशान इस बात का भी है कि आखिरी दो टी20 खेले भी जाएंगे या नहीं.
स्पोर्टस तक को मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत होने के पहले तक दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को वीजा नहीं मिल पाया. क्रिकेट वेस्ट इंडीज वीजा के लिए पूरा जोर लगाए हुए है. हालांकि उसके अधिकारी अभी इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी वेस्ट इंडीज में हैं. वे हालांकि मैच देखने के लिए गए थे लेकिन आखिरी दो टी20 के लिए वे भी कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई भी अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहा है.
गयाना से की जाएगी कोशिश
जानकारी के अनुसार, तीसरे टी20 के बाद यह मामला ज्यादा साफ हो सकता है. देखना होगा कि टीम क्या यहीं से जाएगी या फिर गयाना के जॉर्जटाउन जाकर कोशिश करेगी. गयाना अलग आईलैंड है और वहां पर अमेरिका का दूतावास भी है.
सभी खिलाड़ियों ने ट्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन में वीजा के लिए इंटरव्यू दिया था. अब वहां जाने का समय नहीं है. ऐसे में गयाना से वीजा लेने की कोशिश की जाएगी. लेकिन अभी मामला फंसा हुआ है.
क्रिकेट वेस्ट इंडीज के लिए बड़ी मुसीबत
इस बीच आखिरी दो टी20 मैचों को वेस्ट इंडीज में ही कराने की योजना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज के लिए यह सीरीज नाक का सवाल बन गया है. बीसीसीआई से उसके संबंध काफी अच्छे हैं. ऐसे में वह पूरा जोर लगाए हुए है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला भी देरी से शुरू हुआ था. दूसरे टी20 से पहले कहा गया था कि लगेज आने में देरी के चलते ऐसा हुआ.